चंडीगढ़/ वनवे फाउंडेशन द्वारा धनास में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
चंडीगढ़ : आज के भागदौड़ की जिंदगी में लोग समाज के प्रति सामाजिक कार्यों को भूलते जा रहा हैं । वन वे फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, टीम मेंबर, समाज के प्रति सामाजिक कार्यों और असमर्थ लोगों की मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । इसी के तहत धनास में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
फाउंडेशन के चेयरमैन मदन यादव जी ने बताया कई धनास कमेटी सेंटर में स्थानीय पार्षद रामचंद्र यादव जी, रघुविन्दर यादव जी, प्रकाश यादव जी, सतीश पाठक जी, मैडम भारती यादव, माताजी हरबंस कौर ओबरॉय जी ,मित्तल परिवार से हैपी, पूजा मित्तल एवं रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पीजीआई के डॉ राकेश सहगल जी जी ने ज्योति प्रचंड कर शिविर की शुरुआत की । इस मौके पर उनके साथ सुमन भारद्वाज जी , चंन्द्रमुखी शर्मा विजय पाल यादव महिपाल यादव , संजय चौबे, लोकेश कुमार, सागर जी ने आए हुए शहर के सभी रक्त दानी सज्जनों का हौसला अफजाई की ।
इस अवसर पर संस्था वन फाउंडेशन टीम से मुंशीलाल जी, नवीन कुमार जी , कुनाल नाहर जी ,मुकेश चनालिया जी , अश्वनी जी, रामबदन मुखिया जी, संदीप कुमार कांगड़ा, राम सुरेश मौर्या, विजय वर्मा , राम भवन यादव, अमलेश कुमार, राजकुमार , स्मृति राणा, सुमित मौर्या और फाउंडेशन के अनेक सदस्य मौजूद रहे ।
फाउंडेशन के चैयरमैन मदन यादव ने इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदानी सज्जनों, अतिथियों एवं सभी सहयोगियों का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।