News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ नित नई ऊँचाइयों को छू रहा सुपौल बाज़ार का ब्राईटेन ट्यूटोरियल

सीटीईटी की परीक्षा में ब्राईटेन ट्यूटोरियल के छात्रों का रहा जलवा

बिरौल (दरभंगा) : सुपौल बाजार स्थित ब्राईटेन ट्यूटोरियल के छात्रों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा मे अच्छा प्रदर्शन कर संस्था के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। प्रथम और द्वितीय पत्र में कुल 55 छात्रों ने सफलता हासिल की है। संस्था की ओर से सर्वाधिक अंक अनीशा गुप्ता ने 150 अंक में कुल 129 अंक प्राप्त की है । वही प्रथम पत्र मेंआतिया फातमा 121, मनीष कुमार 117, मुस्तकीम 113, सौरव कुमार खर्गा 112, मंजूर आलम 110, सचिन कुमार दास 109, राहुल कुमार पटेल 105, मोo इसराफिल 103, कुंदन कुमार राय 102, निशा कुमारी 100, सुरेंद्र प्रसाद यादव 99, मोo जहांगीर 99, दुर्गा कुमार शर्मा 98, परशुराम पंडित 98, मोo महताब आलम 97, निशु कुमारी 97, दीपक कुमार आनंद 96, वैद्यनाथ साहु 94, मोनी कुमारी 93, कामिनी कुमारी 93, अजय कुमार चौपाल 93, अब्दुर रहमान 92, सुजीत पंडित 92, चंदा कुमारी 91, नटवर पंडित 90, जयंती कुमारी 90, शमा परवीन 90, अमरनाथ कुमार 87, पूजा आनंद 86, सचिन कुमार 86, मोo इरशाद 85, सुधीर कुमार मुखिया 84 अंक प्राप्त किया तथा द्वितीय पत्र में आतिया फातमा 110, मनीष कुमार 109, वैद्यनाथ साहु 108, अनीशा गुप्ता 107, मुस्तकीम 103, मंजूर आलम 103, सौरव कुमार खर्गा 103, कोमल कुमारी 100, कुंदन कुमार राय 99, हेना आजम 97, दुर्गा कुमार शर्मा 94, अजय कुमार चौपाल 93, अब्दुर रहमान 92, राहुल कुमार पटेल 92, सचिन कुमार दास 92, मोo जहांगीर 91, शमा परवीन 90, मोनी कुमारी 89, मोo इरशाद 87, नौशाबा परवीन 85, अमरनाथ कुमार 84, मुकेश कुमार पूर्वे 83 अंक प्राप्त किया।

संस्था के निदेशक अमरेश कुमार ने अपने टीम के सभी शिक्षकों का सकारात्मक प्रयास तथा छात्र-छात्राओं कड़ी मेहनत तथा लग्न का परिणाम बताए। उन्होंने कहा सभी सफल छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मोहम्मद शाह आलम बलराम कुमार सहित सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे।