पंचकूला/ आईटीआई कालका बिटना में किया 67 छात्रों ने रक्तदान
कालका (पंचकूला) : राजकीय आईटीआई कालका बिटना में कल राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी डॉनर्स के लिए रिफ्रेश्मन्ट व गिफ्ट्स का खास इंतजाम किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकुला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:30 शुरू हुआ एवं दोपहर 2:00 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने इंचार्ज डॉ अमित सम्मी की देखरेख में 67 यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ परविंदरजीत सिंह द्वारा एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एचआईवी एड्स और स्वैच्छिक रक्तदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रक्तदान शिविर में आईटीआई छात्रों व अन्य अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
छात्रों को एचआईवी और टीबी के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक युवक का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन योग्य सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, श्री मनदीप बेनीवाल, जया मैडम की देखरेख में हुआ। शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, प्रदूमन बरेजा, किरण बाला, निर्मल शर्मा, विशाल कुँवर, ब्लड बैंक का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।