News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ भीषण सर्दी में भी नहीं रुक रहा विश्वास फाउंडेशन का रक्त संग्रह रथ

माता मनसा देवी मंदिर में लगे रक्तदान शिविर में 35 ने किया रक्तदान

पंचकूला : कड़ाके की ठंड की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से कल रविवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का एहम योगदान रहा। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पीजीआई के असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव के करकमलों द्वारा किया गया और उन्होंने श्रद्धालुओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।

रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।