पंचकूला/ द ब्लिस हॉस्पिटल ने नए साल से फ्री कैंसर ओपीडी चलाने का लिया निर्णय
प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फ्री ओपीडी का होगा संचालन
बहुत किफायती दर (पीजीआई, चंडीगढ़ के रेट) पर किया जाएगा कैंसर का इलाज
लोग कैंसर का नाम सुनकर ही डर जाते हैं, लेकिन अगर समय से इसका इलाज हो तो यह पूर्णरूपेण ठीक हो सकता है : डॉ विनोद निम्ब्रान
पंचकूला : सेक्टर 20 में अवस्थित द ब्लिस हॉस्पिटल एक विश्वसनीय हॉस्पिटल बनता जा रहा है । अपनी सुविधाओं एवं सेवाओं के साथ साथ किफायती रेट के कारण अब पंचकूला ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों के लोग भी इलाज के लिए यहाँ पहुँचने लगे हैं । इतना ही नहीं, इस हॉस्पिटल में डिलीवरी होने के बाद जिस दिन माँ – बच्चे को छुट्टी मिलती है उस दिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा केक कटवाकर और गाड़ी सजाकर उन्हें उनके घर भेजा जाता है ।
नए साल में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फ्री ओपीडी चलाने की घोषणा की गई है । इस ओपीडी में कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उसका इलाज किया जाएगा । अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कैंसर का इलाज बहुत ही किफायती रेट पर किया जाएगा । अगर लोग पीजीआई, चंडीगढ़ इसका इलाज करवाने जाते हैं, तो उन्हें इलाज करवाने में काफी समय लगता है । वही इलाज लगभग उसी खर्चे पर द ब्लिस हॉस्पिटल में कम से कम समय मे किया जाएगा ।
द ब्लिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विनोद निम्ब्रान (प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट) ने बताया कि लोग कैंसर का नाम सुनकर ही डर जाते हैं । लेकिन अगर समय से इसका इलाज करवाया जाए तो यह पूर्णतः ठीक हो सकता है । आगे उन्होंने कहा कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता की काफी कमी है । वे इस तरह की जागरूकता फैलाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । अंत में उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए समाजसेवियों, एनजीओ या अन्य संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है ।