News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ बलटाना के सोही कॉम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में 64 युवायों ने किया रक्तदान

जीरकपुर (मोहाली) : इवॉल्व फिटनेस क्लब, बलटाना व विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से कल रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर सोही कॉम्प्लेक्स बलटाना के पार्किंग एरिया में लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन कि अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में संतोष कुमार गुप्ता, शिवा, लक्षित, शरयाती मंगला व एनएसजी ग्रुप से गुरध्यान सिंह का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर आमित सम्मी व अन्य स्टाफ पूजा सैनी, मनीषा रानी, भारती, अंजली कश्यप, विकास कुमार की देखरेख में 64 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट व उपहार का खास इंतजाम किया गया।

संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

लक्षित ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, रमेश सक्सेना, कृष्णा सक्सेना, पूनम बरेजा, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।