चंडीगढ़/ सीईटी परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए हरियाणा सरकार की तैयारी पूरी
सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को हरियाणा रोडवेज में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
आज शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो / सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करें परीक्षार्थी
फीस स्टेटस पैंडिंग होने पर भी दी जा सकेगी परीक्षा
स्क्राइब को भी लाना होगा अपना पहचान पत्र
फेस ऑथेंटिकेशन से सत्यापित की जाएगी अभ्यर्थी की पहचान
105 मिनट होगा परीक्षा का समय
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलों में सिटी कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किये जा चुके हैं। साथ ही, प्रत्येक जिला के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑबजर्वर भी नियुक्त किये गए हैं, जो परीक्षा को नकल रहित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। ये ऑबजर्वर हरियाणा राज्य के बाहर के ही होंगे। मुख्य सचिव ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ सीईटी परीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में आईएएस या एचसीएस अधिकारियों के नेतृत्व में आज शाम तक फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित करें। उन्होंने कहा कि यह टीमें परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें।
उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षार्थियों को नजदीकी उपमण्डलीय बस अड्डे अथवा नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र के नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की गई है। इस व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार करीब 13,700 बसों का प्रबंध करेगी। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग सभी साधारण बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। एक जिले से दूसरे जिले तथा एक उपमण्डल से दूसरे उपमंडल तक कुल 82 रूट चिह्नित किए जा चुके हैं।
श्री कौशल ने जिला स्तर पर उपमण्डलीय बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था हेतू जिलों मे शटल रूट चिह्नित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, शहरों के अंदर आवागमन सुविधा के लिए ऑटो रिक्शा युनियनों के साथ भी बैठक कर उनका सहयोग लेने के संबंध में चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलों की समय सारिणी भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने-जाने हेतू ट्रेन का उपयोग करने में कोई परेशानी न हो।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी महाप्रबंधकों को डिपो / सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतू निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अत: सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि आज 4 नवंबर, 2022 को शाम 5:00 बजे तक अपने नजदीकी डिपो / सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित करें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
श्री कौशल ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण के समय फीस का भुगतान तो किया गया था और ई-ग्रास पर भी उनका फीस का भुगतान वैरिफाइड दिखा रहा है परंतु किसी तकनीकी कारणों से उनकी फीस का स्टेटस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के डाटाबेस में दर्ज नहीं हो पाया। ऐसे अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं और उनकी पहचान सत्यापित करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी। बशर्ते अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपनी शिफ्ट के समय से 1 घंटा जल्दी पहुंचे ताकि उन्हें प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें।
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी, जिनके एडमिट कार्ड पर फोटो मिसमैच की गड़बडिय़ां सामने आई हैं, उनके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर और लाइन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिवहन प्लान पुलिस अधीक्षकों और रोडवेज महाप्रबंधकों के साथ भी साझा किया जाए। साथ ही, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से रूट प्लान के बारे में व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाए।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर स्व:घोषित डेक्लारेशन परफोर्मा दिया गया है और जिस अभ्यर्थी को स्क्राइब (पेपर लिखने वाला व्यक्ति) की सुविधा की आवश्यकता है, वे इस परफोर्मा को भरेंगे और अपने साथ ऐसे व्यक्ति को लेकर आएंगे। बशर्ते की स्क्राइब सीईटी परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से भी नीचे की शैक्षिणक योग्यता वाला ही हो तथा स्क्राइब अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आए।
अभ्यर्थियों व उनके परिजनों के लिए ठहरने की होगी व्यवस्था
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों के रहने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए। जिलों में धर्मशालाएं चिह्नित कर ली गई हैं और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में बताया गया वीरवार से सीईटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के टोल फ्री नंबर- 18005728997 पर कॉल कर सकते हैं। 5 और 6 नवंबर को कुल 4 शिफ्टों में यह परीक्षा होगी और प्रत्येक शिफ्ट में औसतन 2 लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख 36 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें लगभग 6 लाख 83 हजार पुरुष और लगभग 4 लाख 38 हजार महिलाएं शामिल हैं। 9700 के करीब दिव्यांग अभ्यर्थी हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि सीईटी परीक्षा में नकल या पेपर लीक की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए इस बार फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित की जाएगी। पहचान सत्यापित न होने पर परीक्षा केंद्रों में नहीं जाने दिया जाएगा।
सीईटी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा। हालांकि, अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा। 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क, परिवहन आयुक्त विरेंद्र कुमार दहिया, कार्मिक विभाग के विशेष सचिव पंकज, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव विराट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।