चंडीगढ़/ भाजपा ने शुरू किया बस्ती संपर्क अभियान
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने चंडीगढ़ में बस्ती संपर्क अभियान की शुरुआत की । इस कार्यक्रम के विषय में बताते हुए प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए जो जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बस्ती संपर्क अभियान चलाया जा रहा है उसी के अंतर्गत सेक्टर 25 चंडीगढ़ में सज्जन निर्मल ने इसकी शुरुआत की ।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए और उनको अच्छा जीवन देने के लिए लगातार प्रयासरत है उसमें बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए छात्रवृत्ति हो या गरीबों के लिए शौचालय का निर्माण हो उज्जवला योजना हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर पंच तीर्थ का भी निर्माण किया है और अनुसूचित जाति वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरत है ।
इस मौके पर एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता और एससी मोर्चा प्रभारी नरेश अरोड़ा, पूर्व महापौर राजेश कालिया, महामंत्री भरत कुमार ,सनी कुमार, उपाध्यक्ष अमित खेरवाल, विकी शेरा ,मनोज सोनकर, सचिव गीता चौहान, सुनील बागड़ी ,नरेश टाक, रोहित टॉक , सत्यवान सत्ता ,बबलू बिड़ला, सोनिया दुग्गल, हरदीप भूरा, दर्शन कुमार, संजय टांक, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।