चंडीगढ़/ छठ महापर्व को लेकर माँ जानकी सेवा समिति की विशेष बैठक सम्पन्न
सेक्टर 42 के छठ घाट पर दूध व बिस्किट वितरण करने का लिया गया निर्णय
चंडीगढ़ : आस्था का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार शाम को सेक्टर 45 बी में माँ जानकी सेवा समिति के सक्रिय सदस्यों की विशेष बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से सेक्टर 42 के छठ घाट पर दूध व बिस्किट का लंगर लगाने का निर्णय लिया गया ।
उक्त विशेष बैठक में मुख्य रूप से ललित कुमार, नीतीश कुशवाहा, सकल देव, तपेश्वर साह, रामभरोस गुप्ता, बिनोद कुमार, इंद्रजीत दास, शिवनारायण, शिव जी राम आदि सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक के बाद ललित कुमार ने बताया कि छठ महापर्व के बाद माँ जानकी सेवा समिति की टीम का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा ।