News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 34 में पासपोर्ट ऑफिस के पास लगे रक्तदान शिविर में 33 युवायों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ : डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने कल शुक्रवार को पासपोर्ट ऑफिस के पास सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री सहदेव कौशिक सीनियर सुपरिन्टेंडेंट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के करकमलों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया व खुद रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में व एम केयर हॉस्पिटल ब्लड बैंक जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 33 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

श्री सहदेव कौशिक ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

 

शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक, पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, वरीन्द्र कुमार गांधी, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।