News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ बंगरहट्टा में श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा श्री चित्रगुप्त पूजा का धूमधाम से किया गया आयोजन

पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह समेत प्रतिभा सम्मान समारोह का भी किया गया आयोजन

गोरा बौराम (दरभंगा) : प्रखंड के बंगरहट्टा गांव में श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा श्री चित्रगुप्त पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया के इस पूजा के अवसर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चयनित छात्र छात्राओं को गांव के अभिभावक तथा प्रक्षेत्र के शिक्षाविदों के द्वारा सम्मानित किया गया।

समिति के सदस्य मुरारी कुमार ने बताया कि बेक ग्रामवासी गोविंदाचार्य के पुत्र उमंग आचार्य को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार बिशनपुर कुशेश्वरस्थान के अभिलाष चौधरी के पुत्र देव चौधरी को दिया गया। तृतीय पुरस्कार 10 छात्रों को चतुर्थ पुरस्कार 23 छात्रों को तथा संतावना पुरस्कार 71 छात्रो समेत कुल 106 छात्रों को दिया गया।

गांव के अभिभावक श्री ललित कुमार दास, विजय शंकर प्रसाद ,योगेंद्र लाल दास ,रविंद्र कुमार, अशोक कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताएं कि संपूर्ण कार्यक्रम का दूरगामी प्रभाव छात्र हित में बना रहेगा। मौके पर गोपाल झा, सचिन अंसार ,आशीष ,राकेश ,अखिलेश कुमार दास ,अभय रंजन ,अजय शंकर दास ,चंदन कुमार दास, कौशल कुमार दास ,अंबुज कुमार, मनोज कुमार दास ,उमेश कुमार दास, अनूप, गौतम ,शुभम,सुशील ,दीपक, राजहंस, अभ्यास ,अमन ,कुणाल ,मयंक अंकित, नितेश आदि उपस्थित थे।