News4All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ भोजपुरी फिल्म “चिट्ठी” की वाराणसी में जोरशोर से चल रही शूटिंग

फिल्म के केन्द्रीय भूमिका में राहुल सिंह , रेशमा शेख व देव सिंह आएँगे नजर 

 

ब्लू वर्ज फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म चिट्ठी की शूटिंग वाराणासी के रमणीय लोकेशन पर जोर शोर से चल रही है। फिल्म की कहानी काफी अलग है जैसा कि फिल्म कस टाइटल चिट्ठी से साफ साफ पता चल रहा होगा फिल्म में लव स्टोरी एक्शन से भरपूर है। फिल्म के गाने सदाबहार है जो कि आप सभी संगीत प्रेमियों के दिल मे जगह बना देंगी।

फिल्म के निर्माता श्रवण प्रसाद गोंड व अरविंद यादव, निर्देशक दिनेश पाल, लेखक राहुल कुमार, डांस मास्टर अशोक माइती , छायांकन व संगीत सावन कुमार, फिल्म प्रचारक रामचंद्र यादव, रितिक कौशिक व कुलदीप चौरासिया है।

फिल्म के मुख्य भूमिका में रिबेल स्टार राहुल सिंह , रेशमा शेख , देव सिंह , माया यादव ,संतोष पहलवान , साहब लालधारी , रिंकू आयुषी , साहिल राज नजर आएंगे ।