News4All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ निर्माता शिवम बरनवाल के फिल्म ‘वध’ को मिल रहा भोजपुरी समाज का समर्थन

सोम भूषण श्रीवास्तव (लेखक निर्देशक) द्वारा निर्देशित और बिराज भट्ट के जानदार – शानदार ऐक्शन से भरपूर फिल्म को भोजपुरिया समाज का समर्थन मिल रहा है । जी हाँ, 2 दिसम्बर को भोजपुरी में पहली बार एक साथ 200 मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो रही है “वध” ।

अभी तक देखा जाए तो भोजपुरी समाज व दर्शको का भरपूर समर्धन भी मिलता दिख रहा है। यह मानना होगा कि यह भोजपुरी सिनेमा का बदलाव की घड़ी है कि आप सभी सिनेमा जगत के जितने भी लेखक , निर्देशक , निर्माता , अभिनेता , अभिनेत्री प्रचारक अन्य लोग भी एक होकर इसका समर्थन व सहयोग कर रहे हैं ताकि भोजपुरी सिनेमा को भी एक अलग लेवल और सम्मान मिले । अब भोजपुरी सिनेमा के दर्शक भी मल्टीप्लेक्स और पी.वी.आर तक पहुँच रहे हैं ।