पंचकूला/ हिन्दी पखवाड़ा और राजभाषा सम्मेलन हुआ संपन्न
पंचकूला : सेक्टर 25 केन्द्रीय माल और सेवाकर भवन में हिन्दी पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कार्मिकों के साथ साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि, कर दाता, व्यापार संगठन और मीडिया के लोगो को भी आमंत्रित किया गया।
सम्मेलन के दौरान उच्च अधिकारियों ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए ,जिनमे निबन्ध लेखन, नारा लेखन, चित्रकारी, कविता पाठ, कार्यशाला, अतिथि व्याख्यान आदि शामिल थे। इसके अलावा विभाग में होने वाली गतिविधियों और राजभाषा हिंदी में कार्य करने की सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
सम्मेलन में प्रतियोगिताओं के विजेताओं और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिन्दी पखवाड़ा और राजभाषा सम्मेलन के लिए गठित समिति के सदस्यों को इनके सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया।