चंडीगढ़/ असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण हेतु प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
सेक्टर 16ए के गाँधी स्मारक भवन से हुई तीनदिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत
प्रशिक्षण में चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के उपमहानिदेशक कैलाश शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन
चंडीगढ़ : असमाविष्ट सैक्टर के उध्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (ए.एस.यू.एस.ई) 2022-23 हेतु सर्वेक्षण में शामिल होनेवाले प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य की आज शुरुआत हुई । सेक्टर 16ए के गांधी स्मारक भवन से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के उप महानिदेशक कैलाश शर्मा ने किया । अगले दो दिनों का प्रशिक्षण शिविर केन्द्रीय सदन, कांफ्रेंस हॉल, तीसरी मंजिल, सेक्टर 9 चंडीगढ़ मे आयोजित किया जाएगा । आज के शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के 70 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया ।
श्री शर्मा, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, चण्डीगढ़ ने अपने उद्घाटन भाषण में एक विश्वसनीय और सटीक डेटा एकत्र करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ द्वारा एकत्र किए गए विश्वसनीय डेटा से विकास, योजना और नीति निर्माण में मदद मिलेगी।
उप निदेशक विनय कुमार उप-निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों को विश्वसनीय और गुणवत्ता डेटा एकत्र करने की सलाह दी और मीडिया के माध्यम से सभी उत्तरदाताओं व्यक्तिक प्रतिष्ठानो /पारिवारिक प्रतिष्ठानो /प्रतिष्ठानो सर्वेक्षण के दौरान उनसे संपर्क करने वाले हमारे अधिकारियों को अपना सहयोग प्रदान करने का अपील की ।
ज्ञात हो की भारत सरकार समय- समय पर व्यक्तियों, घरों और प्रतिष्ठानों के मालिकों से जानकारी एकत्र करती है। एकत्र किए गए आंकड़ो का उपयोग राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर योजना और नीति निर्माण के लिए किया जाता है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय का क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग भारत सरकार के तहत सबसे बड़ा आंकड़े एकत्र करने वाला निकाय है और सत्तर से अधिक वर्षों से राज्य सरकारों के सहयोग से आंकड़े संग्रह कर रहे है।
ए.एस.यू.एस.ई के सर्वेक्षण के दौरान, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ‘चयनित उध्यमों और उधयम स्वामित्व परिवारों से विनिर्माण व्यापार व अन्य सेवा क्षेत्र (निर्माण क्षेत्र को छोड़ कर (के अनिगमित गैर कृषि उध्यमों का 1 अक्तूबर,2022 से 30 सितंबर,2023 तक की अवधि के दौरान आंकड़े एकत्रित कर रहे है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य अनिगमित क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद मे योगदान मे आंकलन करना है। एकत्रित किए गए आंकड़े विभिन्न डेटा उपयोगकर्ता / मंत्रालयों /संगठनो / अनुसंधानकर्ताओं की आवश्यकता को पूरा करेगा ।