नई दिल्ली/ कर्ण कायस्थ महासभा ने फ़िल्म “थैंक गॉड” पर जताई आपत्ति
कायस्थ समाज के लगभग सभी संगठन इस फ़िल्म को कर रहे बैन की माँग
हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बालीवुड की आदत बन गई है : आशीष नीरज
नई दिल्ली : हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बालीवुड की आदत बन गई है। हिन्दू देवी- देवताओं का परिहास, उन्हें पर्दे पर विभिन्न अशोभनीय रुप में प्रदर्शित करना बालीवुड अपनी शान समझता है। कर्ण कायस्थ महासभा (रजिस्टर्ड) के राष्ट्रीय महासचिव आशीष नीरज ने बताया कि अजय देवगन की आने वाली फिल्म ” थैंक गॉड ” के ट्रेलर में कायस्थों के कुलदेवता भगवान चित्रगुप्त को सूट बूट पहनकर कम वस्त्र पहने लड़कियों के इर्द गिर्द रहते हुए, काम-वासना आदि पर चर्चा करते हुए, चुटकुले सुनाते हुए तथा पृथ्वी के मनुष्य के साथ गेम खेलते हुए दिखाया गया है जो कि बिलकुल अनुचित है तथा इससे करोड़ों कायस्थों की भावनाएं आहत हुई हैं। भगवान चित्रगुप्त का जन्म ब्रम्हा जी की काया से हुआ था।पद्म पुराण में उत्तराखण्ड के श्लोक (22/5 (1-2) के अनुसार धर्मराज, यमराज और चित्रगुप्त आदि शक्ति परमेश्वर परम पुरुष विभिन्न कार्यो के लिए अलग-अलग से निर्धारित हैं । सृष्टि के समस्त प्राणियों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखनेवाले एवं प्राणियों द्वारा पृथ्वी पर किए गए समस्त कर्मो का न्याय-संगत विचार कर उनके भविष्य का निर्धारण करने वाले श्री चित्रगुप्त न्यायाधीश हैं। ऐसे में भगवान चित्रगुप्त को अशोभनीय रुप में प्रदर्शित करना अनुचित एवं निंदनीय है।
कर्ण कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार दास, कोषाध्यक्ष सी एम एल दास , सचिव विजय बाबू सहित विभिन्न पदाधिकारीयों ने फिल्म के बहिष्कार की मांग करते हुए अजय देवगन तथा फिल्म निर्माताओं से माफी की मांग की है। कलमधारी कायस्थों की सहनशीलता को उनकी कमजोरी नहीं समझ जाए। बालीवुड में हिन्दू देवी-देवताओं का परिहास अविलंब समाप्त होना चाहिए तथा सेंसर बोर्ड को ऐसे सिनेमाओं को रिलीज होने का सर्टिफिकेट नहीं देना चाहिए ।