News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ हिम एकता वेलफेयर महासंघ ने सेक्टर 19 में लगाया पौणाहारी सर्व सांझा विशाल लंगर

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

पंचकूला : शास्त्रों में लिखा है कि अन्न दान महा दान और सबसे बड़ा दान है। जिला पंचकूला में हिमाचली भाईयों की एकता व वेलफेयर को लेकर सदस्यता अभियान शुरू किया हुआ है।और इसी मिशन को लेकर हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला ने फिर से मासिक सर्व सांझा लंगर सेवा शुरू करके इस बार ज्येष्ठ ऐतवार दोपहर को सेक्टर 19 प्राचीन शिव मंदिर परिसर के पास पंचकूला में आयोजित किया गया।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ (रजि.) के प्रमुख प्रधान विक्रांत भाई व जिला वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी ने बताया कि इस अवसर पर खीर, पकौड़े वाली कढ़ी -सवा किवंटल चावल का लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर बलटाना एरिया वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता जैन तथा अनील जैन ने भी लंगर में सेवा की। और फिर उन्हें महासंघ की तरफ से पार्षद को सिद्ध पौणाहारी बालकनाथ जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

महासंघ के हरियाणा प्रदेश प्रधान मीना शर्मा तथा सचिव रमा शर्मा ने बताया कि पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा क‌ई वर्षों से लगातार जारी है । कोरोना काल के समय तो सुखा राशन सामग्री माह म‌ई 2022 तक वितरित की गई। लेकिन 6म‌ई के वार्षिक महोत्सव सिद्ध पौणाहारी के कार्यक्रम तथा हिमाचली धाम के बाद अब सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन प्रत्येक ज्येष्ठ ऐतवार को जारी कर रखा है।

महासंघ के लाईफ मेंबर राम चंद , जोगिंद्र डोगरा , जगरुप सिंह, पं. सुशील शर्मा, अक्षय शर्मा, राकेश शर्मा , कमल धीमान, विनोद शर्मा, पं. नरेश शर्मा बलटाना , आशीष गुलेरिया के अलावा बृजमोहन, नरेश कुमार शर्मा, उमेश शर्मा ने बताया कि इसी मिशन को लेकर सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला ने भी लंगर सेवा में वितरण करने में सहयोग तथा अन्य सदस्यों ने भी सेवा की।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ के फाउंडर प्रधान विक्रांत भाई की अध्यक्षता में इस मौके पर बैठक भी हुई । जिसमें प्रदेश प्रधान मीना शर्मा ने बताया कि अगले माह सर्व सांझा लंगर सेवा सेक्टर 26 में करने बारे भी विचार किया गया। इस बैठक में बृजमोहन ने प्रत्येक माह के लंगर में कुक सेवा और सुरेन्द्र लाडी ने टैंट सम्बंधी सेवा ली।

बैठक में महासंघ केवल हिमाचलीयों और पहले सिर्फ हिमाचल वासियों के उत्थान के लिए कार्यरत रहेगा। और इसी को लेकर सदस्यता अभियान को लगातार जारी रखने का विचार भी किया है। और हर पदाधिकारी गण नये सदस्य को जोड़ने बारे अपील की गई। और सदस्यता अभियान के साथ साथ लाइफ मेंबर सदस्यता शुल्क मात्र 1100 रुपए और कार्यकारिणी सदस्य 500रु, साधारण सदस्यता शुल्क मात्र 200 रुपए है।