पंचकूला/ हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल : योगेश्वर शर्मा
स्वास्थ्य मंत्री को कुछ दिन विपक्षी नेताओं से ध्यान हटाकर अपने विभागों की ओर भी ध्यान देना चाहिए
पंचकूला : आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का पूरी तरह से दीवाला पिट चुका है और अब तो आलम यह है कि बुखर से ही लोग मर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दूसरी ओर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इस ओर ध्यान देने की बजाय विरोधी दलों के नेताओं पर टविटर पर छिटांकशी करने पर ही अपना सारा ध्यान लगाये हुए हैं।
पार्टी का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री को कुछ दिन विपक्षी नेताओं से ध्यान हटाकर अपने विभागों की ओर भी ध्यान दे लेना चाहिए, क्योंकि उनके पास जो दो अहम विभागों का जिम्मा है, वह उन दोनों में ही पूरी तरह से नाकाम हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार अपराध के मामले में भी प्रदेश देश में तीसरे नंबर पर आ चुका है।
कल जारी एक ब्यान में पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में मलेरिया डेंगू आदि के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जगह जगह से जानकारी सामने आ रही है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे रोकने के लिए फॉग करवाने का काम भी या तो किया ही नहीं जा रहा और जहां करवाया जा रहा है, वहां सुस्त रफ्तार से करवाया जा रहा है। ऐसे में इन बीमारियेां का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग बुखार से ही मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूर की बात क्या करें, जिला पंचकूला में ही कालका क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में रहस्यमय बुखार से ही 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 9 तो ऐसे हैं,जिनकी आयु महज 7 से 30 साल के बीच की है। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके अनसुार अब तक करीब 250 केस तो डेंगू के ही सामने आ चुके हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा में 8 सितंबर तक ही प्रदेश भर में डेंगू के 417 मामले सामने आ चुके हैं जिनकी रिपेार्ट हुई है। क्योंकि बहुत से जिलों में से तो इससे मरने वालों की रिपेार्ट तक विभाग को नहीं दी गई है। हिसार में 59 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 17 सक्रिय मामले हैं। विभाग सिर्फ कमेटियां बनाने तक ही सीमित हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेागों में डर सा पैदा हो रहा है। ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हर संभव उपाय करे। अस्पतालों में मरीजों के लिए उचित प्रबंध किये जाएं और उनकी अच्छे से देखभाल की जाए।