दरभंगा/ आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान इकाई के एमएसयू ने की विशेष बैठक
कुशेश्वर स्थान पुर्वी (दरभंगा) : मिथिला स्टुडेंट यूनियन कुशेश्वर स्थान इकाई के द्वारा रविवार को कुशेश्वर स्थान बाजार में आगामी नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में संगठन के साथी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हमलोग मजबुती के साथ सभी पदों पर अपना उम्मीदवारी देंगें और चुनाव जीतेंगें ।
साथ ही आज नगर पंचायत टीम का भी गठन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार, नगर उपाध्यक्ष के पद पर कन्हैया चौपाल और नगर सोशल मिडिया प्रभारी के पद पर अमरेन्द्र गुप्ता को नियुक्त किया गया ।
मौके पर मिथिलावादी पार्टी के कुशेश्वर स्थान प्रभारी मनोज शर्मा, पुर्व प्रखंड अध्यक्ष सुशील यादव, प्रकाश जी, राजु, रुद्रमोहन, राजा ,संतोष ,कन्हैया, अमरेन्द्र, किसन समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।