सहरसा/ आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किये गए कई अस्पताल
सदर अस्पताल तथा श्री नारायण मेडिकल इंस्टीच्यूट एवं अस्पताल किये गये सम्मानित
6 हजार 800 मरीज करवा चुके हैं अपना मुफ्त इलाज
सहरसा : आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशालोक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक-एक सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सदर अस्पताल तथा श्री नारायण मेडिकल इंस्टीच्यूट एवं अस्पताल सहरसा को जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में उक्त दोनों अस्पतालों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सबसे अधिक पात्र लाभुकों को इलाज से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, सदर अस्पताल सहरसा के उपाधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेन्ड्री टर्नर, श्री नारायण मेडिकल इंस्टीच्यूट एवं अस्पताल की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती कामेश्वरी कुमारी, जिला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत सबा परवीन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेन्ड्री टर्नर ने बताया यह योजना सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 पर आधारित है। , जिसमें प्रति परिवार, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा दी जाती है। यह सरकार की एक अतिमहत्वाकांक्षी एवं जन स्वास्थ्य से जुड़ी काफी सकारात्मक पहल है। इसमें प्रति परिवार व्यक्तियों की कोई सीमा नहीं रखी गई है यानि उस परिवार के सभी सदस्य का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क हो सकता है। बशर्त्ते कि सभी का आयुष्मान कार्ड अलग-अलग बना हो। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार चिह्नित सिर्फ पात्र लाभार्थियों का कार्ड किसी भी वसुधा केंद्र/UTIITSL के माध्यम से बनाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति https://mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर अपनी पात्रता की जाँच कर सकता है। इसके अलावा 14555 पर कॉल करके भी पात्रता की जानकारी ली जा सकती है। यही नहीं कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थी हैं या नहीं जानने के लिए अपना राशन कार्ड लेकर वसुधा केंद्र पर इसकी जाँच करवा सकते हैं।
आयुषमान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कुल 12 लाख 30 हजार 542 लाभार्थी हैं, जिसमें से 2 लाख 23 हजार 654 का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिले के लगभग 6 हजार 800 पात्र लाभार्थी जिले एवं जिले से बाहर जाकर अपना निःशुल्क इलाज़ विभिन्न अस्पतालों में करवा चुके हैं। जिले के सभी सरकारी अस्पताल इस योजना में सूचीबद्ध हैं। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में सूर्या हॉस्पिटल, गाँधी पथ सहरसा; प्रांजल श्री हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, रमेश झा रोड, गंगजला सहरसा; श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, पटुआहा तथा लार्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बैजनाथपुर सहरसा आयुष्मान भारत योजना तहत सूचीबद्ध हैं। जिसमें पात्र लाभुक अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते हैं।