News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ एमएसयू की ट्राईसिटी टीम ने मंजीत मैथिल के नेतृत्व में किया ध्वजारोहण

जीरकपुर के भबात रोड पर किया गया ध्वजारोहण

एमएसयू के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों के साथ साथ अनेक गण्यमान्य लोग भी हुए शामिल


जीरकपुर (मोहाली) : मंजीत मैथिल जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के द्वारा स्थानीय भबात रोड, 99 मेगामार्ट के नजदीक झंडोत्तोलन किया गया । आजादी के 76वे स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे सभी सेनानी ने झंडोतोलन के बाद तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया ।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने देश को आजादी दिलाने में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद किया और क्रांतिकारियों के नाम अमर रहे का नारा भीलगाया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर सभी देशवासी एक हो और देश की तरक्की में अपना योगदान दे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंजीत मैथिल ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार देश और समाज को मजबूत करने की दिशा में काम करता रहा है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जहाँ एमएसयू के सुरजीत झा, नीतीश कुशवाहा, माधव जी, पिंकू झा छोटू ने अपना विशेष योगदान दिया, वही पंकज जी एवं कृष्णदेव जी भी अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया ।

कार्यक्रम में स्थानीय उमेश मोर्या, नारायण गुप्ता, अंकित जी, राकेश गुप्ता, बाबा जी, सोनू भाई, अनुज जी आदि अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर तिरंगे को सलामी दी ।