अररिया/ अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति का स्वर्ण जयंती सामारोह आयोजित
✍️ दीपक कुमार, अररिया
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शत्रुघ्न मंडल हुए शामिल
सिकटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी रह चुके हैं डॉ शत्रुघ्न मंडल
चिराग दिल्ली के सभागार के आयोजित हुआ कार्यक्रम
नई दिल्ली/ अररिया : अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के 50 वर्ष पूरा होने पर रविवार को स्वर्ण जयंती समारोह चिराग दिल्ली के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद नेता सिकटी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डा. शत्रुघन प्रसाद सुमन शामिल हुए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भी कैवर्त, केवट व कियोट सहित समस्त अति पिछडे़ समाज के 112 जातियों के सामाजिक, आर्थिक, शौक्षणिक व राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा है। इसके लिए आने वाले दिनों में अति पिछड़ा समाज के कल्याण के लिए रुप रेखा तैयार करने की जरुरत है।
मौके पर सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, संस्थापक सदस्य श्यामसुंदर कामत, रामभरोस चौधरी, केंद्रीय महामंत्री काशी नाथ भंडारी, चुल्हाई कामत, श्री कांत मंडल, नारायण भंडारी, दिनेश्वर डरेदार, संजय चौधरी, मुखिया राम बहादूर चौधरी, कुशेश्वर करदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।