News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के दिव्यांग जनों के लिए आयोजित कैंप पर आप नेता ने उठाया सवाल

चण्डीगढ़ : आम आदमी पार्टी के स्टेट कन्वीनर प्रेम गर्ग ने सोशल वेलफेयर विभाग, चंडीगढ़ द्वारा डिसएबल्ड डिसफरेंडली वेन्यू टैगोर थियेटर में दिव्यांग जनों के लिए कैंप आयोजित किए जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुए प्रशासन से सवाल दागा कि क्या जनता को यह भी जानने का हक नहीं कि दिव्यंगों के साथ ऐसा भद्दा मजाक करने के लिए कौन जिम्मेदार था और ऐसे वेन्यू के चयन को मंजूरी देने वाले उस ऑफिसर पर क्या कार्यवाही हुई? उन्होंने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसके लिए जिम्मेदार आफिसर अभी तक दिव्यांग जनों को परेशानी घोर परेशानी में डालकर खुद मजे से यूटी प्रशासन के दफ्तर के एसी की हवा खा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस पूरे मामले की जांच करके दोषी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।