News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

कार्यक्रम के अंत मे किया वृक्षारोपण

लखीमपुर : श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा पवित्र श्रावण मास के चलते तीज महोत्सव एवं वृक्षारोपण का आयोजन स्थानीय राजकिशोर विद्यालय हाथीपुर कोठार में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ अत्यंत धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ संरक्षक राजीव रतन खरे व शशिकांत श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वर्षा सक्सेना एवं सभा के उपाध्यक्ष व राजकिशोर विद्यालय के प्रबंधक रमेश पांडिया ने भगवान शंकर एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर , राष्ट्रगान के साथ हुआ।


तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया जिसमें बच्चों ने सभी उपस्थित लोगों का अपनी प्रतिभा व कला से मन मोह लिया । उसके बाद विद्यालय की बेटियों के मध्य तीज क्वीन प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें वेशभूषा के साथ साथ निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सावन व सामान्य ज्ञान संबंधी ज्ञानवर्धक प्रश्न भी प्रतिभागियों से किये गये ।


निर्णायक मंडल में आर. डी. पब्लिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती पूर्णिमा इन्द्र , रेडक्रास सोसायटी की जिला सचिव श्रीमती आरती श्रीवास्तव व स्वास्थ विभाग की सेवानिवृत श्रीमती कुमुद सक्सेना शामिल थी । उन्होंने बच्चों व बेटियों की प्रतिभा के आधार पर तीज क्वीन विजेता 2022 सुनैना रस्तोगी को व उपविजेता आस्था को चुना गया तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आर्यन–राम , द्वितीय क्रशिका–नर्स व तृतीय अब्दुल रहमान–हिन्दुस्तानी को चुना गया । तीज क्वीन विजेता को क्राउन पहनाकर व अन्य विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पेन व चाकलेट भेंट किया गया ।


निर्णायक मंडल के सदस्यों को महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजिका सभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वर्षा सक्सेना , सचिव सांची माथुर एवं उनकी टीम द्वारा राजकिशोर विद्यालय की सह संयोजिका श्रेया पांडिया व विद्यालय परिवार को भी कार्यक्रम हेतु प्रदत्त अतुलनीय सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित साथियों के साथ साथ विद्यालय परिवार द्वारा सहयोग एवं जलपान व्यवस्था हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।


कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय में ही सभा के पदाधिकारियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण के संतुलन हेतु “सांसें हो रही कम — आओ पेड़ लगाए हम ” के दृष्टिगत वृक्ष रोपित किया गया ।

कार्यक्रम में प्रदीप सक्सेना मुकेश , डा. ओ.पी.श्रीवास्तव , नितिन श्रीवास्तव , नवीन सक्सेना , रवि श्रीवास्तव एड. , अनीता निगम , रीना अस्थाना , मोनिका श्रीवास्तव , ज्योति सक्सेना एड., तुषार सक्सेना , विनीत श्रीवास्तव एड., सुरेन्द्र श्रीवास्तव एड., अनुराग सक्सेना एड ., सहित पदाधिकारीगण , विद्यालय परिवार एवं बच्चे उपस्थिति रहे।