News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ बेसिक शिक्षा विभाग के अभिनव नवाचार के रूप में ई- मैग्जीन, ‘उड़ान’ का डीएम ने किया विमोचन

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

लखीमपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय के निर्देशन में अभिनव नवाचार के रूप में ई-मैग्जीन उड़ान का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विमोचन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने ई-मैग्जीन उड़ान का प्रकाशन करके विभाग को एक नवीन दिशा और धारा से जोड़ा है। इसमें विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार गतिविधियां, उल्लेखनीय कार्यों से समाज जुड़ेगा और उन तक विभाग के कार्य पहुंचेंगे। यह एक उत्तम पहल है और इससे बेसिक शिक्षा के अभिनव कार्यों के प्रचार प्रसार में वृद्धि होती रहेगी ।उन्होंने इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और संपादक मंडल को शुभकामनाएं दी ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने विभाग की गतिविधियों, रचनात्मक, बौद्धिक और साहित्यिक अभिरुचि के विकास के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की डिजिटल पत्रिका उड़ान के प्रवेशांक के प्रकाशन के लिए बीएसए और संपादक मंडल को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह शिक्षा जगत से जुड़े सभी वर्गों के लिए ज्ञान का अक्षय भंडार सिद्ध होगी।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि ई पत्रिका के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी व्यक्तियों को विभाग की गतिविधियों नवाचारों, अभिनव कार्यों, कायाकल्प में उल्लेखनीय कार्यों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के बारे में केवल अपने जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश को जानकारी प्राप्त होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग की ई- मैगजीन उड़ान के संरक्षक जिलाधिकारी श्री महेंद्र बहादुर सिंह, संरक्षक मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह, मार्गदर्शक डाइट प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता, परामर्शदाता जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ.पी त्रिपाठी, एवं पत्रिका का निर्देशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने किया है।

पत्रिका का संपादन आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया है, संपादक मंडल में श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, श्री एस. पी. सिंह, श्री विपेन्द्र वर्मा, श्री रजत सिंह बघेल है । संकलनकर्ता श्री विक्रम पाल सिंह तोमर, श्री विवेक अवस्थी, श्री संजीव रस्तोगी, श्री सूरज शुक्ला है। तकनीकी सलाहकार के रूप में श्री अंकित सिंह, श्री लोकेश गुप्ता, श्री सुमित वर्मा, श्री सरबजीत सिंह हैं। पत्रिका को तकनीकी सहयोग श्री शुभ्रत श्रीवास्तव एवम श्री रितेश पांडे ने दिया है।