News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ ग्रामीण परिवेश में रहकर भी आसमान छूने की कोशिश कर रही है SSR फिल्म्स की टीम

अपनी शॉर्ट फिल्मों व वीडियो की वजह से लीगों के दिलों में जगह बना रही पूरी टीम

हालिया सत्य घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म “प्यार के दुश्मन” को एक सप्ताह के अंदर फ़ेसबुक पेज पर लगभग 2 मिलियन लोगों ने देखा और अभिनय को सराहा


सत्तरकटैया (सहरसा) :
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
                  जिनके सपनों में जान होती है ,
सिर्फ पंख होने से कुछ नहीं होता दोस्तों ,
                        हौसलों से उड़ान होती है ।

इस कहावत को सिद्ध करके दिखा रहे हैं बिहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचगछिया स्टेशन (सत्तर – कटैया) के कलाकार । पंचगछिया के संगम कुमार और शशि कुमार राय के प्रोडक्शन हाउस SSR Films ( Sangam Shashi Roys films) और उसके अंतर्गत रियल एक्टर्स वर्ल्ड (Real Actors World) के बैनर तले विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर शॉर्टफिल्म का निर्माण किया जा रहा है , जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बातचीत में इस प्रोडक्शन के डायरेक्टर शशि कुमार राय और प्रोड्यूसर संगम कुमार ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उन्होंने प्रोडक्शन हाउस का निर्माण कर अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा । शुरुवात में तो लोगों के ताने मिलते थे की क्या फालतू चीजों में लगे हो । बाद में उनकी मेहनत ने लोगों की सोच बदली और धीरे-धीरे उनका काम लोगों को पसंद आने लगा । अब तो यह आलम है कि लोगों को उनके वीडियो का इंतजार रहता है और लोग मंत्रमुग्ध होकर उनके वीडियो को देखते हैं। गांव घर में रहकर इस क्षेत्र में उतरने की बात पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश और संसाधनों की कमी के कारण ये काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और छोटे गांव से आनेवाले कलाकारों के लिए मुंबई या अन्य बड़े शहरों में जाकर संघर्ष करना बहुत ही मुश्किल काम है ।

एक प्रसिद्ध कहावत है कि किसी चीज को करने का जुनून अगर दिल में हो तो रास्ता खुद – व – खुद बनने लगता है । SSR फिल्म्स के संगम जी और शशि जी मेहनत करते गए और कारवां बनता गया । उनकी टीम के कलाकारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । वर्तमान में उनकी टीम का कुनबा 40 के आसपास पहुँच चुका है ।

ज्ञात हो कि अभी हालिया सच्ची घटना पर आधारित एक बेहतरीन लघु फिल्म “प्यार के दुश्मन” काफी वायरल हुआ है । जिसे एक सप्ताह के अंदर ही फेसबुक पेज पर लगभग दो मिलियन ( 2 Million) लोगों ने देखा है । इनके द्वारा बनाए गए सारे विडियोज को “Real Actors World” के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है ।

अंत मे प्रोडक्शन हाउस के निर्माता व निर्देशक (संगम व शशि) ने बताया कि उनके कार्यों को लोग जो काफी सराह रहे हैं, इसमें उनकी पूरी टीम का संयुक्त प्रयास जुड़ा हुआ है । उनकी शॉर्ट फिल्मों व अन्य वीडियो की लोकप्रियता में मुख्य रूप से उनकी टीम के आशीष आनंद, ज्योति देवी ,पवन कुमार भारती , विजय ठाकुर , अमर साह, ठाकुर मिथुन राज, कामिनी कुमारी , आलोक राय, प्रीतम यादव , सुकेश राय, अनुराग शर्मा अक्की, मिथलेश कुमार उर्फ हनिया, नंदकिशोर यादव, रविन्द्र शर्मा, आशीष वर्मा , आशीष कोहली, हर्ष राय, प्रकाश राय, सोनू झा, राजकुमार यादव, अल्ताफ अली , शबनम सरदार, मनीषा कुमारी, पायल सरदार, अनीशा कुमारी, मदन राय, ऋषि आर्या, रोशन राय, शिवम कुमार , निखिल जैक्स, हिमांशु राज, माही बाबु आदि कलाकारों का प्रमुख योगदान है ।