News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ आयकर विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

उत्तर पश्चिम क्षेत्र के 42 शहरों में एक आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

चंडीगढ़ के शिविर में 112 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह

पीजीआई के ब्लड बैंक की कुशल टीम ने किया रक्त संग्रह

हमें नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए : दविंदर पाल सिंह

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं अन्य उपहार के साथ साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए दिया गया पौधे का उपहार

चंडीगढ़ : आयकर विभाग, उ.प. क्षेत्र द्वारा आयकर दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ.प. क्षेत्र, श्री परनीत सिंह सचदेव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को उत्तर पश्चिम क्षेत्र के 42 शहरों में एक साथ विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ में भी इस शिविर का आयोजन पी.जी.आई., चण्‍डीगढ़ के सहयोग से आयकर भवन, सैक्टर 17- ई, में प्रात: 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे के बीच किया गया ।

शिविर का शुभारंभ आयकर निदेशक, श्री आनंद झा के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्‍त, श्री मनु मलिक व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

आयकर अधिकारी राजपत्रित संघ (ITGOA) एवं आयकर कर्मचारी महासंघ (ITEF) के पदाधिकारियों ने अपने पारिवारिक सदस्यों व मित्रों के साथ इस पुनीत कार्य में भाग लेकर सहयोग दिया। भारतीय राजस्‍व सेवा संगठन के पदाधिकारी (IRS Association), चण्‍डीगढ़ के व्‍यापार मंडल के सदस्‍य, चार्टेड अकाउटेंट संगठन के सदस्‍य भी इस अवसर पर अपना योगदान देने के लिए उपस्थित रहे।

प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त के नेतृत्‍व में किए गए इस पुनीत आयोजन में सभी ने समाज के प्रति अपने दायित्‍व को निभाने हेतु उमंग और उत्‍साह से भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से में 112 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। रक्‍तदान करने वालों में प्रधान आयकर आयुक्‍त, श्री मनु मलिक, आयकर आयुक्‍त, श्री राम मोहन सिंह, आयकर अपर आयुक्‍त, श्री डी.एस.संधू, श्री सौरभ नारायण मोदी, श्री अंकुर अलिया, (ITGOA) के सचिव श्री दविंदर पाल सिंह, श्री नरेश कुमार, (ITEF) के श्री अरविंद कुमार डागर, श्री आशु‍तोष कुमार आदि प्रमुख थे ।

 

शिविर के आयो‍जन में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन व रोटरी क्‍लब चंडीगढ़ का विशेष योगदान रहा। शिविर के आयो‍जन व अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं में श्री दविंदर पाल सिंह, सचिव (ITGOA), सहित डॉ. महिन्‍द्र सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री संजीव धीमान की मुख्‍य भूमिका रही ।

रक्तदाताओं को रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र एवं अन्य गिफ्ट के साथ साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधे भी गिफ्ट किए गए । पौधे गिफ्ट करते हुए आयकर विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया कि हमें पर्यावरण के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए ।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ITGOA के सचिव दविंदर पाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से पूर्ण रूपेण सफल रहा । आगे उन्होंने कहा कि अगर हम रक्तदान करने के लायक हैं तो हमें नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए । इससे रक्त की कोई कमी नहीं होती, बल्कि हमारा रक्त साफ हो जाता है ।