मोहाली/ श्री हिन्दू तख्त ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देने व विश्व शांति हेतु किया यज्ञ व हवन का आयोजन
जीरकपुर (मोहाली) : अनंत विभूषित जगतगुरु श्री पंचानंद गिरी महाराज कामाख्या पीठाधीश्वर जी के दिशा निर्देशों पर श्री हिन्दू तख्त व अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति द्वारा एक यज्ञ व हवन सह श्रद्धाजंलि सामारोह का आयोजन किया किया गया । श्री हिंदू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष (बबलू) दुबे की अध्यक्षता में आयोजित 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को समर्पित यह सामारोह ढकोली के शालीमार एन्क्लेवस्थित डेरा बाबा नेपाली में में आयोजित किया गया ।
सामारोह के अंतर्गत सर्वप्रथम यज्ञ व हवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके बाद आतंकवाद की भेंट चढ़ने वाले सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई ।
सामारोह में उपस्थित श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि किसी भी कीमत में पंजाब के अंदर आतंकवाद को नहीं पनपने दिया जाएगा जो लोग पंजाब की एकता और अखंडता को खराब करना चाहते हैं, श्री हिंदू तख्त एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति उसका हमेशा विरोध करेगी । हमारी संस्था ने हमेशा देशद्रोहियों को जवाब दिया है और आगे भी उनको मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे । तिवारी ने यह भी कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग पंजाब के अंदर गलत बयानबाजी करके पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं जिन पर पंजाब सरकार तुरंत कार्रवाई करे ।
इस मौके पर यूथ विंग अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब प्रधान अरविंद गौतम के प्रचारक अमित शर्मा, चंडीगढ़ मीडिया प्रभारी पंचम चौहान (प्रचारक चंडीगढ़ एवं मोहाली), राकेश दुबे (प्रचारक जीरकपुर) अमित मिश्रा (मुख्य प्रचारक) साहिल बेदी (यूथ विंग अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति), यूथ विंग अंबाला के प्रेसिडेंट दीपांशु सूद अंचल सिंह, राजीव राजपूत संतोष कुमार, अमित विक्रम पांडे, नरेश यादव, शत्रुघ्न, नरेंद्र राय, मुकेश रंजन, किशोर पूरी, अजय सिंह, इंदरपाल, दिलीप कुमार, गौतम प्रसाद, राजेंद रावत चौहान, संतोष सिंह, करणी सेना पंजाब की प्रधान नीरू गुप्ता व उनकी पूरी टीम के साथ साथ सैकड़ों हिन्दू नेता उपस्थित हुए ।