चंडीगढ़/ RWA सेक्टर 29 द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ : जिंदगी बचाओ’ अभियान की की गई शुरुआत
चंडीगढ़ : सोमवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 29 ने पृथ्वी बचाओ ,जिंदगी बचाओ अभियान की शुरुआत की । इस अभियान की शुरुआत में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के विषय में बताते हुए वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बताया कि आज वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है कि हम पृथ्वी का तापमान बचा कर रखे और इसका एकमात्र तरीका है कि अधिक से अधिक पेड़ लगे व पेड़ों का संरक्षण हो । इसके अंतर्गत सेक्टर 29 में बहुत से पेड़ लगाए गए ।
बाद में उपस्थित सभी लोगों ने इकट्ठे होकर पेड़ों को संरक्षित करने की सौगंध खाई ।नरेश अरोड़ा ने बताया कि उनकी एसोसिएशन द्वारा हर साल कई पेड़ लगाए जाते हैं और इस साल भी लगातार नए पौधारोपण किए जाएँगे और पौधों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को जागृत करने का काम एसोसिएशन द्वारा किया जाता रहेगा ।
इस मौके पर नरेश कोहली, आशीष वर्मा, अरुण कुमार ,राकेश चौधरी, प्रदीप बुरा, नरेश शर्मा, सोमनाथ डोगरा, ओमवीर गुलाटी, दीपचंद ठाकुर, बृजमोहन विज, मिकी कुमार, सतीश चंद्र, डिंपी रहल, रामानंद यादव, सुरेश कुमार, अजय कुमार आदि कई सेक्टर वासी उपस्थित थे ।