चंडीगढ़/ इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में होना चाहिए : जसपाल सिंह
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : पंजाब व हरियाणा सरकार के साथ साथ इन प्रदेशों की सभी पार्टियों के नेता जोर शोर के साथ चंडीगढ़ को अपना बता रहे हैं लेकिन सुविधाओं के लिए चंडीगढ़ निवासियों की ओर ध्यान नहीं देते । जसपाल सिंह (सामाजिक व आर. टी. आई. कार्यकर्ता) ने कहा कि शिक्षा के लिए इग्नू की भूमिका सबको पता है । कामकाजी लोगों व महिलाओं को उच्च शिक्षा के इग्नू का महत्वपूर्ण योगदान है । कुछ समय पहले इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में खोला गया था । इससे मोहाली, पंचकूला, रोपड़, पटियाला व अम्बाला तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलता था । फिर वह कार्यालय पंचकूला सेक्टर 14 व उसके बाद पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानांतरित कर दिया गया । अब यह कार्यालय करनाल स्थानांतरित किया जा रहा है । इससे हजारों शिक्षार्थियों के लिए परेशानी हो सकती है ।
बाद में जसपाल सिंह (सामाजिक व आर. टी. आई. कार्यकर्ता) ने कहा कि शिक्षा के लिए इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में स्थापित किया जाए । इस आशय के लिए चंडीगढ़, पंचकूला व एस. ए. एस. नगर मोहाली के सभी नागरिकों को कम से कम एक पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार व प्रशासक चंडीगढ़ को जरूर भेजना चाहिए ।