News4All

Latest Online Breaking News

मधुबनी/ लोहा स्थित बाबा बतहु नाथ महादेव स्थान में श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ नवें दिन भी रहा जारी

महायज्ञ के कारण पूरे क्षेत्र का वातावरण बन गया है भक्तिमय

प्रतिदिन हजारों लोग पूजा अर्चना के साथ साथ उठा रहे हैं मेले का लुत्फ

काफी भीड़ होने के बावजूद भी सामारोह में अब तक नहीं दिख रहा पुलिस प्रशासन


कलुआही (मधुबनी) : लोहा के बाबा बतहु नाथ महादेव स्थान में विगत 20 मई से श्री श्री 1008 शिवशक्ति मायज्ञ चल रहा है, जिसका शनिवार को नवाँ दिन था । इसकी पूर्णाहुति 30 मई 2022 को होगी । यज्ञ स्थल पर भक्तो की भारी भीड़ जुट रही है, संपूर्ण इलाके का वातावरण भक्तिमय बन चुका है । यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन हवन समापन के वाद बृंदावन से पधारे संत बाल ब्यास श्री राम जी के द्वारा संध्या 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक शिव पुराण कथा और संगीतमय भजन कार्यक्रम होता है । यज्ञ स्थल पर मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए चार पांच झूला सहित मीना बाजार और अनेक दुकान वगैरह यज्ञ स्थल की रौनक को चार चाँद लगा रहे हैं ।

यह यज्ञ प्रफुल्ल चंद्र झा ( महात्मा जी) के निर्देशन में तेज गति से सफर करता हुआ मंज़िल की अंतिम सीढ़ी तक पहुँच चुका है । यज्ञ के संरक्षक डाक्टर विनोद झा जी (सदर अस्पताल) मधुबनी की भक्तिमय पूर्ण साधन का समर्पण मिथिला में एक सात्विक कीर्तमान स्थापित कर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है । सकल समाज का सहयोग आयोजक मंडल के हौसले को शिखर पर महादेव की कृपा से पहुंचा रहा है ।

 

ज्ञात हो कि उक्त यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारे का भी निर्णय लिया गया है । उक्त यज्ञ के सफल संचालन में बिमल झा जी, जयमोहन झा जी के साथ साथ अजय झा जी, मुन्ना जी, उगन झा जी, नवीन झा जी, बड़ा बाबू सहित दर्जनों कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं ।

आसपास के दर्जनों गाँवों व शहरों के हजारों लोग प्रतिदिन इस भक्तिमय सामारोह में अपनी उपस्थित देकर पूण्य के भागी बन रहे हैं । साथ ही भव्य मेले का भी आनंद उठा रहे है । खासकर बच्चों व महिलाओं में मेले को लेकर भी काफी उत्साह दिख रहा है ।

इस भक्तिमय सामारोह में इतनी भीड़ होने के बावजूद भी अब तक बिना पुलिस प्रशासन के सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है । अनुमंडल स्तर तक के पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अब तक सामारोह में आधिकारिक तौर पर पुलिस का न उपस्थित रहना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है । प्रफुल्ल चंद्र झा जी ने बताया कि वैसे तो अब तक पुलिस प्रशासन के सहयोग की जरूरत महसूस नहीं हुई है और शायद सामारोह के अंत तक न भी हो लेकिन पूर्व सूचना के बाद पुलिस प्रशासन को यज्ञ स्थल पर उपस्थित रहना चाहिए था ।