News4All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ 3 वर्षों के लिए नियुक्त कर्मी लगभग 9 वर्षों दे रहे हैं सेवा

✍️ महेश ठाकुर, टेढ़ागाछ (किशनगंज)

शिक्षा विभाग व प्रशासन दिख रहा है मौन


टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के BRC की एक सच्चाई सामने आ रही है । शिक्षा विभाग की नियमावली के अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड साधन सेवी (BRP) हेतु 03 वर्षों के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होती है लेकिन टेढागाछ में पिछले लगभग 09 वर्षों से शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं । हालाँकि बिहार कुछ जिलों में पुराने कर्मियों को हटाया भी गया ।

उपरोक्त संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया । इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उनके संज्ञान में अब यह बात आई । इसपर जाँच पड़ताल के बाद वे अगला कोई भी कदम उठाएंगे ।

सवाल यह उठता है कि जब विभाग के पदाधिकारियों को ही इस बात की जानकारी समय सीमा समाप्त होने के लगभग 6 साल बात पता चलती है तो लोग प्रशासन व विभाग पर भरोसा कैसे करे ? आम जनता किसके भरोसे रहे ?

कुछ लोगों का कहना है कि सभी कर्मियों की पहुँच आला अधिकारियों तक तक है इसी कारण अब तक उनकी इकाई को भंग नहीं किया गया है । हो सकता है कि यह सच भी हो पर सवालिया निशान तो लगना लाज़मी है । नीचे से ऊपर तक आखिर सभी पदाधिकारी भ्रष्ट कैसे हो सकते हैं ? खैर अब जब जिला शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान में यह बात आई है तो उम्मीद है कि शीघ्र ही कुछ अच्छा निर्णय लिया जाएगा । जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाना चाहिए ।