News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हिन्दू पर्व महा सभा के प्रधान बने बी पी अरोड़ा

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : हिंदू पर्व महा सभा ने श्री प्राचीन शिव मंदिर सैक्टर 21 सी चण्डीगढ़ में 22 मई 2022 को आम बैठक की । इस बैठक में सभी मन्दिरों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।सभा के महामंत्री कमलेश चन्द्र सूरी ने बताया कि सभा में पिछले चार वर्षों की आय, व्यय का ब्यौरा पेश किया गया जो कि सर्वसम्मति से -पारित किया गया। सभा द्वारा इस कार्यकाल में किए गए प्रमुख कार्यों का विवरण भी किया गया, पुर्ण हिंदू समाज, सनातन धर्म व अन्य हिंदू संगठनों को अपने साथ जोड़ने का सफल प्रयास किया , सभा द्वारा हिंदू समाज के विभिन्न पर्वों को एक ही तिथि पर मनाने के लिए एक कलेण्डर सभी संस्थाओं को भेजा गया, इस कार्यकाल के दौरान विशाल और आकर्षक शोभा यात्राओं का आयोजन भी किया गया ।

कोविड काल में प्रशासन के आग्रह पर हर रोज 1200 – 1500 पैकेट श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर सैक्टर 29 चंडीगढ़ में महासभा द्वारा प्रशासन के सहयोग से वितरित किए गए ।
गीता जयंती का महान पर्व 22 से 24 दिसम्बर 2018 को श्री सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर 37 सी व 18 से 20 दिसम्बर 2021 को श्री सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर 23 बी में सभी मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं के पूर्ण सहयोग से मनाया गया।
इसके पश्चात महासभा की कार्यकाल की अवधि की समाप्ति की समाप्ति की घोषणा की गई। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नई कार्यकारिणी के चुनाव रामधन अग्रवाल रिटर्निंग आफिसर और पदमराय सहायक रिटर्निंग आफिसर की देखरेख में किए गए ,सर्वसम्मति से महासभा के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें मुख्य संरक्षक- रमेश मल्होत्रा , प्रधान – बी पी अरोड़ा , महा सचिव- कमलेश चन्द्र सूरी ,वित्तीय सचिव- श्री लक्ष्मी नारायण सिंगला बनें ,सभी मन्दिरों के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पुष्प मालाओं से सम्मानित किया और शुभ कामनाएं दी। इसके पश्चात् श्री प्राचीन शिव मन्दिर सै०21 सी चंडीगढ़ द्वारा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ।