News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिला पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

अररिया : जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के वर्ग कक्ष में जाकर शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण एवं कक्षा की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया गया। साथ ही साथ शिक्षक एवं बच्चों के साथ संवाद भी किए। जिलाधिकारी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं नियमित रूप से क्लांस आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, विद्यालय का रख-रखाव के संबंध में प्रधानाध्यापक से गहन जानकारी भी प्राप्त किए।

मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने एवं साफ सफाई को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।