News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ सोहागमाड़ो मे षोड़स अष्टयाम सह कृतन के आयोजन मे 501 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

✍️ दीपक कुमार, अररिया

सिकटी (अररिया) :  प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत अंतर्गत डाक बाबू टोला सोहागमाड़ो के ग्राम देवता मंदिर मे षोड़स अष्टयाम सह कृतन के आयोजन के लिए कल  दिनांक  इन्जीनियर मनोज कुमार झा और धर्मेंद्र कुमार करदार के नेतृत्व मे 501 कुआरी कन्याओं ने कलश यात्रा मे लिया भाग । कलशयात्रा सोहागमाड़ो के ग्राम देवता मंदिर से निकल कर गुज्जन चोक स्थित बकरा नदी मे जल भरकर पुनः ग्राम देवता मंदीर पहुची । इस कलश यात्रा को सफल बनाने मे बरदाहा पुलिस प्रसासन सहित सोहागमाड़ो के सभी ग्राम वासियों का योगदान अतुल्य रूप से रहा ।

षोड़स अष्टयाम सह कृतन के मुख्य आयोजन कर्ता बालदेव करदार ने कल बताया की आज कलश यात्रा के साथ 24 घंटे मानस पाठ होगा और कल 1 बजे से 48 घंटे का अष्टयाम सह कृतन का प्रारंभ होगा । कलश यात्रा मे मनोज झा, अरुण झा, कन्हैया झा, अशोक करदार, नारायण चेयरमैन, धर्मेंद्र करदार, प्रकाश कुमार, दीपक राज , सोनू कुमार, पियुस कुमार, कृष्णा कुमार, आयुष कुमार सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद रहे ।