News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर की गई बैठक

अररिया : जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। जिसमे , सिविल सर्जन सभी पीएचसी प्रभारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी निजी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एवं केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 22 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम किया जाना है। इसके अंतर्गत 1 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा इसके ऊपर आयु वर्ग के बच्चों को 19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में अल्बेण्डाजोल की दवा खिलायी जानी है। राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस (22 अप्रैल, 2022 ) के दिन दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को 26 अप्रैल, 2022 (मॉप-अप-दिवस) को दवा खिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।

कार्यक्रम की सफलता हेतु निजी विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय की शत-प्रतिशत सहभागिता आवश्यक है, जिसके लिए 22 अप्रैल, 2022 से पूर्व सभी संबंधित पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गय।। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हाईरिक्स गर्भवती महिलाओं को सर्वे कर चिन्हित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आशा एएनएम एवं संबंधित कर्मियों को माइक्रो प्लान तैयार कर (ए एन सी) जांच करने का निर्देश दिया गया है।