सहरसा/ मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ
मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से नियमित टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा
शत् प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा सुनिश्चित
सहरसा : जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ कल जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा बच्चे को पल्स पोलिया की खुराक पिलाकर किया गया। 4 से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस सघन मिशन इंद्रधनुष के दौरान जिले के प्रखंडों में कुल 609 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन किया जाना है। जिसके माध्यम से 9 हजार 243 बच्चों एवं 1 हजार 465 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगों के बचाव के टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी सफलता के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना एवं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। जिसमें संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं एवं सभी प्रखंडों को शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निदेश जारी किये गये हैं। इस मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, यूएनडीपी के भीसीसीएम मुमताज खालिद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आर.आर.टी. डा. पुनित सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से नियमित टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने मिशन का शुभारंभ करते हुए बताया नियमित टीकाकरण में आवश्यक सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अयोजित किये जाते हैं। यह मिशन नियमित टीककारण को बढ़ावा देने में काफी हद तक मददगार साबित हो रहा है। इसी कड़ी में जिले में आज से मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण आरंभ किया गया है जो आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा। जिसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित रह गये 2 वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा एवं खतरनाक बीमारियों से बचाव के टीके दिये जायेंगे एवं नियमित टीकाकरण के दौरान जिले में टीके के लाभ से वंचित रह गयी गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाएगा।
उन्होने बताया सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं की भी अहम भूमिका पहले से भी चली आ रही है। क्षेत्र में गृह भ्रमण कर यह पता लगाया जाता है कि कोई भी बच्चा नियमित टीकाकारण के आच्छादन से वंचित न रह पाये एवं गर्भवती महिला को बीमारियों से बचाव के टीके लग सकें। उन सभी को टीका लगाने के उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष का अयोजन किया जाता है।
प्रखंडवार सत्रों की जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया बनमा ईटहरी में 18, शहरी क्षेत्र में 31, कहरा में 16, महिषी में 110, नवहट्टा में 70, पतरघट में 49, सलखुआ में 32, सत्तरकटैया में 42, सिमरी बख्तियारपुर में 98, सोनवर्षा में 71 एवं सौर बाजार में 72 टीकाकरण सत्र स्थल इस मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण में 4 से 10 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे।