News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ कोविड टीकाकरण के लिए प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित

जिले में जारी है 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड- 19 टीकाकरण

अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे प्रधानाध्यापक

 

सहरसा : जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड टीकाकरण जारी है। इस आयुवर्ग के अधिकांश बच्चे मध्य विद्यालयों के छात्र हैं। बच्चों को जागरूक करते हुए कोविड टीकाकरण के लिए जिले के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय बैठक का अयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक बच्चों को कोविड- 19 का टीका कोर्बोवैक्स लगाया जा सके। इसी क्रम में कल उच्च विद्यालय सौर बाजार में प्रधानाध्यापकों के साथ स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा समन्वय बैठक आयोजित की गई। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं मिल रहे हैं। सरकार की यह कोशिश है कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के टीके लगाये जायें।

अभिभावकों के साथ करेंगे बैठक प्रधानाध्यापक-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले के सभी प्रखंडों में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधिगण समन्वय बैठक का अयोजन कर रहे हैं। ताकि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को जागरूक करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जा सके। इन टीकों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अब तक जिले में इस आयु वर्ग के जिन बच्चों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया है, उनमें किसी प्रकार के विपरीत परिणाम देखने को नहीं मिले हैं। जिले में अभी तक 24 लाख से अधिक कोविड- 19 के टीके लगाये जा चुके हैं। कहीं से किसी प्रकार विपरीत परिणाम नहीं आये हैं। 12 से 14 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण जिले में जारी है। लेकिन इस आयुवर्ग की उपलब्धि जिले में कम हो रही थी। इसलिए स्थानीय प्रशासन, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों में इस आयु वर्ग के बच्चों को जागरूक एवं उत्प्रेरित करने के लिए इस प्रकार की समन्वय बैठक अयोजित किये जा रहे हैं। ताकि लोगों में इस आयु वर्ग को कोविड- 19 टीका लगाने के प्रति जागरूकता लायी जा सके। जिले में पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य कई स्थलों पर टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित करते हुए बच्चों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। विद्यालय नहीं जाने वाले इस आयुवर्ग के बच्चों की सूची तैयार करते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया जिले के महिषी प्रखंड के कला भवन में, सौर बाजार प्रखंड के उच्च विद्यालय सौरबाजार में सहित जिले के अन्य प्रखंडों में इस प्रकार की समन्वय बैठकों का अयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद प्रधानाध्यापक अपने पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करते हुए बच्चों को टीकाकारण के लिए जागरूक करेंगे।