News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ आने वाले समय में पंजाब की तरह हरियाणा में भी होगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ईश्वर सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों की निष्ठा बढ़ती जा रही है

 

पंचकूला :कल सेक्टर 5 पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में भाई अरुण उपाध्याय ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इसके साथ ही कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र रंगा ने भी घर वापसी की । जिला संगठन मंत्री ईश्वर सिंह ने सभी को पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में जनता को संबोधन करते हुए पंचकूला जिला के संगठन मंत्री ईश्वर सिंह ने कहां कि दिन-प्रतिदिन पूरे हरियाणा में लोगों का आम आदमी पार्टी में जुड़ने का सिलसिला जारी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जैसे-जैसे जनहित के लिए फैसले लिए जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता जा रहा है । उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी ।

उनके साथ साथ रविकांत स्वामी व कालका अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने आये हुए जनता के समक्ष पार्टी द्वारा दिल्ली मे किये जा रहे लोक भलाई के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी व आये हुए लोगो की परेशानियों सुनी सभी ने भाजपा सरकार को कोसते हुए इस बार पूरे दमखम से हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आश्वासन दिया , इस मौके पर अरुण उपाध्याय, कालका अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ,सचिव नवीन चौहान,रविकांत स्वामी ,कमलदेव , मंजीत काहलो, सुरेन्द्र रंगा मैडम सोनू मौजूद रहे । अरुण उपाध्याय के साथ सर्वेश, मोनू, मोहित, अर्चना, रेशमा, सुनीता ,सूरज, सुमित सहित सैकड़ों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।