News4All

Latest Online Breaking News

लखनऊ/ खाद्य एवं रसद क्रय केंद्रों में बढ़ा इटौंजा व माल की बहिर साधन सहकारी समितियों का नाम

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

इटौंजा (लखनऊ) : खाद्य एवं रसद विभाग को रवि फसल गेंहू की आपूर्ति अब इटौंजा साधन सहकारी समिति व माल की बहिर साधन सहकारी समितियां भी करेंगी। इन समितियों के चयन क्षेत्रीय किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा गेंहू की आपूर्ति के लिए पूर्व से निर्धारित 40 क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने 42 कर दी है। बढ़े हुए दो केंद्रों में बख्शी का तालाब ब्लॉक की इटौंजा व माल ब्लॉक की बहिर साधन सहकारी समिति है। इटौंजा क्षेत्र के किसानों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील साधन सहकारी समिति कुंडापुर, इटौंजा के अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने बताया वो इस दिशा में काफी समय से प्रयासरत थे। क्षेत्रीय किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा। श्री चौहान ने समिति को चिन्हित कर खाद्य एवं रसद विभाग को रवि फसल क्रय अनुमति देने हेतु लखनऊ जिलाधिकारी को साधुवाद भी दिया।