मोहाली/ मैथिल संघ का पारिवारिक मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
होली विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन
दर्जनों परिवार ने एक साथ खेली फूलों की होली
मोहाली : मैथिल संघ पारिवारिक मिलन कार्यक्रम शनिवार को होली के गीतों पर सामूहिक नृत्य व फूलों की होली के साथ संपन्न हुआ । इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय फेज 4 के सनातन धर्म मंदिर में किया गया था । खास बात यह रही कि इस वर्ष आम जनों के लिए होली मिलन सामारोह न मनाकर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 वर्षों के बाद कई परिवारों का मिलन इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात साधना वर्मा एवं मंजीत झा द्वारा महाकवि विद्यापति रचित देवी गीत ‘जय – जय भैरवी’ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके बाद दो नन्हें बच्चों ने अपने ‘स्वस्तिक मंत्र’ वाचन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके बात तो धीरे धीरे माहौल गर्म होने लगा । मंच संचालक अजय झा के उद्घोषण में कभी मंच पर उपस्थित कलाकार साधना वर्मा व मंजीत झा दर्शकों को झूमने पर मजबूर करते तो कभी संघ के पुरुषों व महिलाओं की कला दर्शकों को ठहाके लगाने व जोरदार ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाने को मजबूर करते । जैसे जैसे समय बीतता गया, पूरा माहौल की खुशनुमा व होलीमय होता गया ।
मंच पर अनेक सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी । इन सदस्यों में दो नन्हे बालक ( रंजीत झा के सुपुत्र), रंजीत झा, प्रीति मिश्रा, प्रवीण झा, साधना प्रवीण झा, दुर्गेश झा, अजीत मिश्र, अशोक झा आदि प्रमुख रहे । मंच से श्री मदन मोहन झा द्वारा वाचित कविता ने तो सबको मंत्रमुग्ध किया ही साथ ही उनकी शुभकामनाओं व आशीर्वचनों से उपस्थित सभी लोगों में नवउर्जा का भी संचार हुआ । अंत मे होली के गीतों पर सभी सदस्यों ने सपरिवार नृत्य भी किया ।
कार्यक्रम के दौरान ही कई अतिथियों का भी आगमन हुआ, जिन्हें फूलमाला देकर सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम में रिफ्रेशमेंट के रूप में पकोड़े और चाय की व्यवस्था तो थी ही पर रंगारंग कार्यक्रम के समापन के बाद स्वादिष्ट मैथिल होली विशेष व्यंजन ने सबको तृप्त कर दिया ।
संघ के चैयरमेन अशोक झा ने सभी को होली की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि सदस्यों के सामुहिक प्रयास से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है । अध्यक्ष शशिभूषण झा ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम काफी सफल रहा । उनके कार्यकारिणी के टीम वर्क का प्रतिफल है । आगे उन्होंने ने कहा कि हम सब के बीच कई प्रतिभाएँ छुपी हुई हैं, हम इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें उजागर कर सकते हैं । अंत मे उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में संघ के चेयरमैन व अध्यक्ष के अलावे सचिव अजय झा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश झा, उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी व रामकिशोर चौधरी, संयोजक अजीत मिश्रा व रमेश साह, मीडिया सचिव प्रणव कुमार झा, सांस्कृतिक सचिव नवीन ठाकुर, मिथिलाक्षर विज्ञ संयोजक संजीव मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य राधा रमन झा, प्रसन्न झा, प्रवीण झा आदि का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में एमएसयू ट्राइसिटी टीम के सदस्यों की भी सक्रिय उपस्थिति देखने को मिली ।