सहरसा/ गरीब असहाय परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट : घर को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ की लूटपाट
✍️ नवीन कुमार मिश्रा, सहरसा
पीड़ित परिवार अस्पताल में है भर्ती
5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन
सौर बाजार (सहरसा) : प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर 6, तीरी में दिनांक 20 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे के आसपास रौशन झा के घर में कुछ दबंग घुस गए । दबंगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के साथ साथ घर को भी काफी नुकसान पहुंचाया और रोशन झा एवं उनकी पत्नी सपना देवी की जमकर पिटाई भी की । बाद में गाँव वालों के सहयोग से पीड़ितों को स्थानीय सौरबाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में ले जाया गया । कुछ समय बाद ही अत्यधिक ज़ख़्मी होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पीड़ितों को सदर अस्पताल, सहरसा रेफर कर दिया गया । शुक्रवार दोपहर समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था ।
पीड़िता सपना देवी के द्वारा बैजनाथपुर ओपी में नामजद आवेदन देने के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है । 5 दिन बीत जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिसिया कार्रवाई न होना, पुलिस के गैरज़िम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है । रोशन शर्मा और उनका परिवार न्याय की आस लगाए अपना इलाज करवा रहा है लेकिन प्रशासन अब तक मौन दिख रहा है ।
मामला चाहे जो भी रहा हो बिना जाँच पड़ताल के कोई भी बात स्पष्ट नहीं हो पाएगा । जाँच पड़ताल जितनी जल्दी हो जाए उतनी जल्दी सच सबके सामने होगा ।
नामजद आवेदन देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कदम न उठाने से पीड़ित परिवार के साथ साथ उनके परिजन भी हतप्रभ हैं । पुलिस प्रशासन के इस रवैये से लोगों का उनके ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है ।