News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ लगातार किए जा रहे जनसंपर्क के कारण भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ प्रतिस्पर्धा में दिख रहे है आगे

अभियान जारी रखते हुए सुशील झा एवं सुरेश वर्मा की टीम ने कल भी किया डोर टू डोर जनसंपर्क

स्थानीय मतदाता भी अब करने लगे हैं भाजपा का प्रचार

मोहाली : चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही सभी दलों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है । भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी लगातार मोहाली विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं । इसी का प्रतिफल है कि आज भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे दिख रहे हैं । वे अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं व अपनी बात रख रहे हैं ।

रविवार को भी मोहाली शक्तिकेन्द्र संख्या 10 के प्रभारी सुशील झा एवं पंचकूला वार्ड संख्या 2 के पार्षद सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस क्रम उनलोगों ने मोहाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 134, गैस गोदाम सहित कई क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया । उनलोगों ने मतदाताओं के बीच कैलेंडर, स्टिकर आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया ।

कल के जनसंपर्क अभियान में कुछ स्थानीय मतदाता भी सुशील झा की टीम में शामिल हुए । इससे अब ऐसा लग रहा है कि लोगों के बीच भाजपा उम्मीदवार संजीव वशिष्ठ अपनी जगह बना चुके हैं ।