मोहाली/ भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही सुशील झा एवं सुरेश वर्मा की टीम
मोहाली : चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही सभी प्रत्याशियों एवं उनकी टीम को प्रचार प्रसार भी तेज करना पड़ता है । ऐसे समय में अगर कुछ समर्पित नेता व पार्टी पदाधिकारी अगर प्रत्याशी के साथ मैदान में डटे रहे तो उस प्रत्याशी के जीत की राह आसान हो जाती है । वर्तमान दौर में इस तरह के समर्पित लोगों की कमी कई पार्टीयों में देखने को मिलती है ।
मोहाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रति समर्पित ऐसे ही अनेक लोगों की बदौलत प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ की राह आसान हो रही है । उनकी जीत सुनिश्चित करते के लिए उनके साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता व पार्टी पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं ।
अन्य दिनों की तरह कल भी मोहाली विधानसभा अंतर्गत शक्तिकेन्द्र संख्या 10 के प्रभारी सुशील झा एवं पंचकूला वार्ड संख्या 02 के पार्षद सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 74 एवं मोहाली गाँव मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया । विशेष रूप से बूथ संख्या 126 व 134 के क्षेत्रों में यह अभियान चला । इस दौरान अभियानी टीम ने मतदाताओं के समक्ष प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ का कैलेंडर व अन्य प्रचार सामग्री प्रस्तुत किया । इसके साथ साथ उनलोगों ने मौखिक रूप से भाजपा की उपलब्धियों और एजेंडों को भी लोगों के समक्ष रखा ।
अभियान के बाद नेतृत्वकर्ता सुशील झा एवं सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ की जीत सुनिश्चित है । लोगों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और भाजपा को जिताने का वायदा भी किया । कल के इस अभियानी टीम में सुशील झा एवं सुरेश कुमार वर्मा के अलावे मुख्य रूप से अमित शर्मा, खुशबू, उमेश यादव, मुन्ना कुमार, रुद्र पाण्डे, भोला जी आदि शामिल रहे ।