चंडीगढ़/ कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ ने गरीब लड़की की करवाई शादी
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ की तरफ से सैक्टर 37 कश्यप राजपूत भवन चंडीगढ मे एक गरीब परिवार की लड़की की शादी करवाई गई। कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ के चेयरमैन एन आर मैहरा ने बताया की लड़की बापू धाम चंडीगढ मे रहती है और लड़की के पिता नही है माता जी का कोरोना के समय देहांत हो गया था। घर मे कोई कमाने वाला नही है इस लिए शादी का सारा खर्चा सभा ने उठाया है ,घरेलू समान भी लड़की को उपहार के तौर पर भेंट किया गया। जिसमें डबल बैड, गद्दे, अलमारी, पेटी, एल सी डी , फ्रीज , वाशिंग मशीन, डिनर सैट स्टील व प्लास्टिक का, प्रैस, पंखा, दो गोल्ड लोंग, दो चांदी की पायल, 10 लेडीज व जेन्ट्स सूट, 4 रजाई व कम्बल और बैड शीट इत्यादि दिया और लड़की को 5100 रूपये शगुन भी दिया गया।
औम प्रकाश मैहरा ने कहा कि हमारी कश्यप राजपूत सभा हमेशा समाज की भलाई के काम करती आ रही है सभा द्वारा कोरोना के समय भी जरूरतमंद परिवार को लंगर, सुखा राशन, दवाईयां उपलब्ध करवाई गई थी और सभा ने जरूरतमंद परिवार की लड़कियों के लिए शगुन स्कीम भी शुरू की हुई है और भी समाजिक कार्य करते रहते है। वरिष्ठ उप चेयरमैन औम प्रकाश मैहरा ने सभा की सारी टीम व सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यावाद व आभार व्यक्त किया। टीम के सभी सदस्यों की तरफ से दोनो वर वधू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।