लखनऊ/ तहरी भोज के साथ कल इटौंजा में धूमधाम से मनायी जाएगी बसंत पंचमी
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
इटौंजा (लखनऊ) : बसंत पंचमी तिथि पर त्रिवेणी योग के शुभ मुहूर्त पर इटौंजा में माँ सरस्वती की पूजा के साथ तहरी भोज का आयोजन कल किया जा रहा है। भाजपा नेता दिवाकर सिंह चौहान के संयोजन में थाना चौराहा इटौंजा स्थित आरबीएस प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि बीकेटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेश शुक्ला रहेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की बख्शी का तालाब शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने दी। श्री चौहान ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि माँ सरस्वती पूजन दिवस बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित तहरी भोज में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।