लखनऊ/ सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा बख्शी का तालाब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
इटौंजा (लखनऊ) : 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा बख्शी का तालाब में शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान द्वारा ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके बाद श्री चौहान ने क्षेत्र में दो अन्य जगहों पर भी तिरंगा फहरा कर कर राष्ट्र प्रेम का सन्देश दिया।
किसान उन्नयन हेतु सेवारत सहकारी ग्राम विकास बैंक बख्शी का तालाब द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के बाद शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में सामाजिक न्याय अनुरूप जाति वर्ग समूहों को प्रदत्त अधिकारों के माध्यम से ही देश के सामाजिक संरचना बनी हुई है। तमाम सपूतों, वीरांगनाओं, व शहीदों ने इसी स्वतंत्र सामाजिक संरचना के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। आज के इस अवसर पर हम सभी बैंक कर्मचारियों को किसानों के संवर्धन, विकास, लाभार्जन एवम उन्नयन हेतु अनवरत प्रयत्नशील रहना चाहिए। क्योंकि किसानों की खुशहाली से ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके बाद साधन सहकारी समिति इटौंजा द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में श्री चौहान झंडा फहरा कर देश प्रेम का सन्देश दिया।आधुनिक ऑर्गेनिक तरीके से कृषि विकास के लिए किसानों को प्रेरित व प्रोत्साहित कर रहे अलीबाग उद्यान में स्थानीय स्टाफ द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री चौहान ने ध्वजा फहरा कर किसानों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा प्रबंध जी एल सरोज, विवेक कुमार श्रीवास्तव, सतीश कनौजिया, विनयं कुमार द्विवेदी शाखा आंकिक, सहायक शाखा आंकिक रविन्द्र कुमार, राम सेवक गौतम, गरिमा वर्मा, रिंकी यादव, बिंद्रा प्रसाद, बृजकिशोर, निर्मल सिंह चौहान, मनोरमा, सत्यवान सिंह, प्रभाकर सिंह, साधन सहकारी समिति सचिव राजकपूर, अलीबाग स्टाफ, किसान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रमों का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।