News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ थलसेना दिवस के उपलक्ष्य में एमएसयू ट्राइसिटी टीम ने जीरकपुर में लगाया खीर का लंगर

कुछ दिन पूर्व ही ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम पर बनी थी सहमति

मोहाली : थलसेना दिवस के उपलक्ष्य में मिथिला स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ ट्राइसिटी के द्वारा कल जीरकपुर में 99 मेगामार्ट के नजदीक खीर का लंगर लगाया गया । सेना को याद करते हुए सभी सेनानियो ने तन मन धन से इस लंगर में अपना अपना योगदान दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।


कल के लंगर कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संगठन मंत्री नीतीश कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष मंजीत मैथिल के साथ साथ पूर्व सचिव कृष्णदेव जी और पूर्व कोषाध्यक्ष सुरजीत जी मुख्य रूप से शामिल रहे । लंगर कार्यक्रम में स्थानीय लोग जैसे नारायण टी स्टॉल, मन्नत कैम्मुनिकेशन, राकेश, गोलू, अंशप्रीत, पीयूष आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन ट्राइसिटी के वर्तमान एवं पूर्व सेनानियों ने एक ऑनलाइन मीटिंग की थी । उसके अनुसार विगत 2 बर्ष से कोरोना के कारण चंडीगढ़ में संगठनिक सभी कार्य बंद थे जिस कारण सभी की सक्रियता भी कम हो गई थी जिसे देखते हुए उस दिन फिर से साथियों के साथ वर्चुअल संवाद किया गया । उस संवाद में मुख्य रूप से कुछ निर्णय भी लिए गए जो निम्नलिखित हैं : –

* मिथिला स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ इकाई द्वारा 10000 मास्क का वितरण ।
* मकर सक्रांति या थलसेना दिवस पर पर खिचड़ी या खीर का लंगर‌ ।
* 26 जनवरी के अवसर पर झंडोतोलन जीरकपुर में किया जाएगा ।
* बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन करने के बारे में विचार लिया जायेगा ।
* ऑनलाइन सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा ।

*चंडीगढ़ में संगठन के विस्तार के लिए बहुत जल्दी एक वर्चुअल मीटिंग हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आदित्य मोहन जी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ होगी ।