News4All

Latest Online Breaking News

लखनऊ/ आगामी 6 जनवरी को होगा उ.प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक का ऋण वितरण समारोह

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

इटौंजा (लखनऊ) : सुरक्षा, समृद्धि, सहयोग की प्रतिबद्धता के साथ किसानों की उन्नति हेतु प्रयासरत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा बख्शी का तालाब में आगामी 6 जनवरी को ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी रहेंगे। उक्त जानकारी शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी।

शाखा अध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि इस समारोह में लाभार्थी कृषकों को दुग्ध पालन, कुकुट पालन, पशुपालन, तथा सूक्ष्म एवं मध्यम दर्जे के विभिन्न व्यवसायों के लिए लाभार्थी किसानों को मुख्यातिथि के रूप में यूपी सीएलडीएफ के चेयरमैन, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा चेक वितरित किये जायेंगे।समारोह में तमाम गणमान्य अतिथि, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे। ऋण वितरण समारोह के इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकारों एवं साधन सहकारी समिति के अध्यक्षों/सचिवों, लाभार्थी कृषकों को सम्मानित भी किया जाएगा।