News4All

Latest Online Breaking News

लखनऊ/ ऋण पाकर खिले बीकेटी के आधा दर्जन किसानों के चेहरे

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा बख्शी का तालाब ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग आधा दर्जन क्षेत्रीय किसानों को ऋण वितरण कर उनके सपनों में उड़ान भरी। इस ऋण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकेटी शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के संयुक्त निदेशक एस के चौहान रहे।

उल्लेखनीय है कि किसानों को खेती करने हेतु तमाम उपकरणों की आवश्यकता होती है लेकिन आर्थिक अभाव में खरीद नही पाते। किसानों को किसानी से जुड़ी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर उन्हें प्रोत्साहित करने का सकारात्मक सार्थक प्रयास बैंक की यह शाखा करती आ रही है। शाखा जरूरत के हिसाब से ऋण देकर ट्रैक्टर, समरसेबल, डीजल पम्पसेट, मत्स्यपालन, पशुपालन आदि के तहत ऋण देकर कृषि संभावनाएं तलाशते किसानों के सपनो में जान डाल रही है। आज विभिन्न योजनाओं के तहत इस ऋण वितरण कार्यक्रम में 6 किसानों को 780000 रुपयों का ऋण दिया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, कौशल कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा शोषल मीडिया जिला प्रमुख अमर सिंह राठौर, शाखा प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव सहित दर्जनों बैंक कर्मी व किसान मौजूद रहे।